अचानक से बारिश गायब, किसानों का जोश पड़ा ठंडा, आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के संकेत

अचानक से बारिश गायब, किसानों का जोश पड़ा ठंडा, आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के संकेत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को अधिकतम तापमान वाले चूरू, जैसलमेर, बीकानेर और फलोदी रात का पारा भी चढऩे लगा है। गर्म हवाओं ने पिछले एक महीने के सुहाने मौसम पर पूरी तरह पानी फेर दिया है। हालांकि अच्छी खबर ये है कि पिछले दस साल की तुलना में इस बार गर्मी फिर भी कम है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक तापमान वाले जिलों में सवाई माधोपुर और चूरू है। दोनों जिलों में अधिकतम पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि न्यूनतम पारे में फलोदी सबसे आगे रहा, जहां 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में तापमान अब चालीस डिग्री सेल्सियस से अधिक है, जबकि जैसलमेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा बाड़मेर में 40.5, जोधपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है। मंगलवार की दोपहर बीकानेर में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जबकि न्यूनतम पारा भी तीस डिग्री से ऊपर निकल गया है। उधर, किसान एक बार फिर निराश है। पिछले दिनों बार बार हो रही वर्षा से उत्साहित किसानों ने अन कमांड एरिया में भी बुवाई का मानस बना लिया था लेकिन अब अचानक से बारिश गायब होने से इनका जोश ठंडा पड़ गया है। किसान अनकमांड एरिया में बारिश आने की स्थिति में ही बुवाई करता है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश शुरू हो सकती है। तब तक किसान अब बुवाई करने की हिम्मत नहीं करेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |