Gold Silver

जीवीआर इन्फ्रा लि. के निदेशक सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने एक वाहन संचालक को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में बीकानेर स्थित जीवीआर इन्‍फ्रा लिमिटेड के निदेशक वेंकेटश्‍वर राव सहित कंपनी के 11 कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर की नोखा तहसील के गांव बीरमसर के निवासी किशनाराम जाट पुत्र बालूराम जाट ने बुधवार 12 मई को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि जीवीआर इन्‍फ्रा लिमिटेड तथा बाजरा इन्‍फ्रा प्रोजेक्‍ट लिमिटेड के डायरेक्‍टर व प्रोपराइटर वेंकटेश्‍वर राव तथा कंपनी के 8-10 अज्ञात कर्मचारियों ने जिनको देखकर परिवादी उनकी पहचान कर सकता है ने पूर्व में धोखे व बेईमानी से लिये गए उसके वाहनों से अपनी कंपनी का माल बेईमानी कर परिवहन करवाया। परिवादी के अनुसार आरोपियों की बेईमानी व छलकपट पूर्वक किए गए व्‍यवहार से परिवादी को मानसिक अघात लगा है। कंपनी अधिकारियों की धोखाधडी से परिवादी को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।

Join Whatsapp 26