पीबीएम से भुवनेश ने पार किये 10 से ज्यादा सिलेंडर - Khulasa Online पीबीएम से भुवनेश ने पार किये 10 से ज्यादा सिलेंडर - Khulasa Online

पीबीएम से भुवनेश ने पार किये 10 से ज्यादा सिलेंडर

खुलासा न्यूज बीकानेर। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में कंपाउंडर भुवनेश के साथ पीबीएम अस्पताल के अन्य लोगों की भी मिलीभगत रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि भुवनेश के घर से बरामद किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर में से 10 से ज्यादा पीबीएम अस्पताल से ही लाए गए थे। पुलिस ने नौ मई को पवनपुरी में शनि मंदिर के पीछे नागणेची स्कीम के 24 नंबर मकान से 39 सिलेंडर बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। अगले दिन शार्दुलगंज निवासी अभियुक्त सुनील कुमार के घर से भी पांच सिलेंडर बरामद किए और कालाबाजारी करने वाले सरगना कंपाउंडर भुवनेश को गिरफ्तार किया था।पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद किए गए 10 से ज्यादा सिलेंडर पीबीएम अस्पताल से लाए गए थे। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर पूछा गया है कि ये ऑक्सीजन सिलेंडर कंपाउंडर भुवनेश को कैसे दिए गए। आशंका जताई जा रही है कि पीबीएम अस्पताल के कार्मिकों की मिलीभगत से कंपाउंडर भुवनेश सिलेंडर हासिल करता रहा है। पुलिस रिमांड पर चल रहे भुवनेश से पूछताछ कर रही है। अभियुक्त सुनील को भी दुबारा रिमांड पर लिया गया है। शेष तीन अभियुक्त प्रभुदयाल, भीखमचंद और बलवीरसिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26