
प्री डीएलएड परीक्षा को लेकर गहलोत सरकार ने लिया ये फैसला






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2021 का आयोजन
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (बीकानेर) करेगा। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पिछले वर्ष छह लाख से ज्यादा युवाओं ने यह परीक्षा दी थी। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है।
पिछले साल का एग्जाम पैटर्न
– प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों – मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 – 50 प्रश्न आएंगे।
– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
– खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले
आवेदकों को हल करना आवश्यक है।
– जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।


