खेतों के ऊपर जाने वाली हाईवोल्लट विद्युत लाईन से निकलनी वाली चिंगरी से किसानों को हो रहा नुकसान - Khulasa Online खेतों के ऊपर जाने वाली हाईवोल्लट विद्युत लाईन से निकलनी वाली चिंगरी से किसानों को हो रहा नुकसान - Khulasa Online

खेतों के ऊपर जाने वाली हाईवोल्लट विद्युत लाईन से निकलनी वाली चिंगरी से किसानों को हो रहा नुकसान

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के खेतों में गेंहू की खड़ी फसल में आग लगने की घटनाएं अब हर रोज हो रही है। पहले कमजोर सर्दी, फिर तूफान के कारण पहले ही कमजोर फसल का दंश झेल रहे किसान अब तेज गर्मी में चल रही आंधी के कारण फसलों को जलता देख कर निराश हो रहे है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव ऊपनी के किसान खेमाराम पुत्र किशनाराम गोदारा के खेत में गेंहू की फसल में आग लग गई एवं इस कारण करीब 6 बीघा भूमि पर पकी हुई फसल जल कर खाख हो गई। सरपंच पुत्र श्रवण गोदारा ने बताया कि खेत में से 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाईन गुजर रही है एवं आंधी के कारण तार आपस में टकरा गए। तारों के टकराने से निकली चिंगारियों से फसल ने आग पकड़ ली एवं आंधी तेज होने के कारण यह जल्दी ही चारों और फैलने लगी। किसान परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया तो आस पास के खेतों से भी किसान अपने अपने ट्रेक्टर लेकर पहुंचें एवं ट्रेक्टर करावा से जलती हुई फसल को बाकी की फसल से अलग कर आग पर काबु पाने का प्रयास किया लेकिन आग शांत होती उससे पहले ही लाखों रुपए का नुकसान किसान को हो चुका था। सरपंच पति रामेश्वरलाल गोदारा ने इस संबध में एसडीएम से मुलाकात कर सर्वे करवाने एवं पीडित किसान को मुआवजा दिलवाने की मांग की है। विदित रहे कि गर्मी बढऩे के कारण गेंहू की पकी हुई फसल में तेज हवा के कारण आपस में ही घर्षण होने से, छोटी सी चिंगारी से भी आग पकड़ लेती है। इससे पहले सोमवार को गांव जैसलसर में रामप्रताप बलिहारा के खेत में आग लगने से चार बीघा भूमि पर फसल जल कर खाख हो गई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26