Gold Silver

महिला व पति के साथ की मारपीट

खुलासा न्यूज बीकानेर। गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़छाड़ करने व उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने नामजद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि 26 फरवरी की रात को 9:30 बजे वह घर के चौक में सो रहा था और उसकी पत्नी रसोई में काम कर रही थी। इस दौरान कोजुराम गलत नीयत से उसके घर में घुस आया और रसोई में जाकर उसकी पत्नी के साथ गलत हरकत व छेडख़ानी करने लगा। इस पर पत्नी चिल्लाई जिसकी आवाज सुनकर वह दौडक़र पहुंचा तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26