
सीएम की सभा की कवरेज कर रहे पत्रकार की गाड़ी में लगी आग



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में गाड़ी में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी मिली है कि शनिवार को तहसील के गांव धनेरू की रोही में मुख्यमंत्री की सभा को कवर करके लौट रहे मीडियाकर्मी की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गयी। गाड़ी के बोनट में से धुंआ निकलते देख पत्रकार ने गाड़ी रोकी व तुंरत गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ए-वन न्यूज चैनल के जिला संवाददाता किशोर सिंह कवरेज कर लौट रहे थे, रास्ते मे सुजानगढ़ रोड पर स्थित बालाजी मंदिर के पास उनकी गाड़ी में से धुंआ निकलने लगा। वो गाड़ी रोक कर जैसे ही बाहर आये तो पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई और गाड़ी पूरी तरह से जल कर खाख हो गई। मंदिर पुजारी पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के चालको आदि में वहां रुक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू होकर पूरी गाड़ी को खाक कर दिया।

