अज्ञात बीमारी से दो की मौत, पांच के मिले अवशेष - Khulasa Online अज्ञात बीमारी से दो की मौत, पांच के मिले अवशेष - Khulasa Online

अज्ञात बीमारी से दो की मौत, पांच के मिले अवशेष

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोलायत तहसील में भी अज्ञात बीमारी से मोरों की मौतें हो रही झझू की रोही में एक मोर और एक मोरनी के शव मिले तो एक तीतर भी घायल मिले। किसानों को रोही के किसानों को करीब छह जगहों पर मृत मोरों के पंख भी मिले। झझू की रोही में हेतराम गोदारा के खेत में किसानों को एक मोर और एक मोरनी मृत मिले। इसके अलावा उन्हें यहां पर एक तीतर भी घायल अवस्था में मिला। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी। सूचना के बाद भी पांच घंटे तक विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद जब किसानों ने दबाव बनाया तो वन रक्षक मांगीलाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने कानाराम और मूलाराम के साथ मौका देखा।
गोदारा के खेत में उन्हें कुत्तों द्वारा नोंचे गए दो मोरों के शव मिले। खेत में एक नर मोर और पांच मादा मोरों के पंख भी मिले। रेस्क्यू के दौरान एक उडऩे में असमर्थ तीतर भी मिला, जिसे कोलायत भेज दिया गया। मौके पर मौजूद किसान हरजीराम, बनवारीलाल, श्रवण, कैलाश आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में आसपास के क्षेत्रों से मोरों के मरने की सूचना मिल रही है लेकिन वन विभाग की टीम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26