
बीकानेर में बॉस्केटबाल में गहलोत ने दी अलग पहचान






खुलासा न्यूज,बीकानेर।रेलवे के बॉस्केटबाल खिलाड़ी गोवर्धन दास गहलोत के निधन पर जय भैरूनाथ क्लब की ओर से श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। क्लब के संरक्षक अशोक गहलोत ने उनकी स्मृतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1965 से 1975 तक उत्तर रेलवे की ओर से खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग ही पहचान बनाई। गहलोत ने बीकानेर को बॉस्केटबाल में एक नई दिशा दी। जिसे आगे बढ़ाते हुए नये नये खिलाडिय़ों को तैयार किया। उन्हीं के मार्गदर्शन में बीकानेर के अर्जुन,अमित,भरत,ईशिका व प्रेक्षा खिलाडिय़ों को तैयार किया। जिन्होनें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डॉ कृष्णा आचार्य ने कहा कि वे अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्तित्व थे। इस मौके पर भगतसिंह,विवेकानंद यूथ क्लब के कपिल तोमर,साथी खिलाड़ी जगदीश पांडे,रिछपाल सिंह,बीरबल विश्नोई,फूसाराम भादू,शौकत,जेठाराम गहलोत,बरकत अली,भंवर देवड़ा ने श्रद्वाजंलि अर्पित की। सभा में हितेन्द्र मारू,दुर्गादास पुरोहित,भैरूरतन,यशवंत गहलोत,भूराराम चौधरी,किशन पुरोहित,नरेश चुग,तरूण चौधरी व शौकत कोहरी ने विचार रखे।


