हकीमन बानो की की मौत का मामला : प्रशासन आश्वासन के बाद धरना समाप्त, कांग्रेस ने सौंपे एक लाख रुपए - Khulasa Online हकीमन बानो की की मौत का मामला : प्रशासन आश्वासन के बाद धरना समाप्त, कांग्रेस ने सौंपे एक लाख रुपए - Khulasa Online

हकीमन बानो की की मौत का मामला : प्रशासन आश्वासन के बाद धरना समाप्त, कांग्रेस ने सौंपे एक लाख रुपए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सोमवार को मृत पशुओं को उठाने वाले ट्रैक्टर की टक्कर से हुई हकीमन बानो की मौत के मामले में प्रशासन आश्वासन बाद धरना समाप्त हो गया है। सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार धरना समाप्त होने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि महिला की मौत के मामले में आज कांग्रेसजनों ने पीबीएम मोर्चरी के आगे मुआवजे व ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना लगाकर बैठ गए थे। जिसमें कांग्रेस महासचिव आनंद कुमार जोशी, पूर्व सभापति हाजी मकसूद अहमद, पार्षद जावेद पडि़हार, फरमान कोहरी, धनपत चायल, अभिषेक, सद्दाम शेख, सत्तार अली, लक्की खान, अजरुद्दीन भुट्टो, राहुल चौहान, गौरव शर्मा, इरफान कोहरी आदि लोग शामिल थे। महासचिव आनंद जोशी ने कहा कि जिस ट्रैक्टर से महिला का एक्सीडेंट हुआ उस ट्रैक्टर अनुबन्ध खत्म हो गया तो फिर वो निगम का काम कैसे कर रहा है। इस पर जोशी ने महापौर की सांठ-गांठ का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि महिला की सोमवार को मौत हुई, लेकिन आज दिनांक तक पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं किया। जिससे मृतका के परिजनों के साथ-साथ आमजन में गुस्सा है। इसी के विरोध में आज कांग्रेस ने आमजन के साथ मिलकर मोर्चरी के आगे धरना लगाया। उन्होंने बताया कि रास्ता जाम करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा मौके पर आये धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की। इस वार्ता में उन्होंने आश्वासन दिया की पुलिस जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लेगी। इसके अलावा मुआवजे की रूप में सरकार से मिलनी वाली साहयता राशी के लिये फॉर्म भरवाया गया। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस नेताओं ने एक लाख रुपये इक्कठे कर मृतका के परिवार को सौंपे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात पर सहमति बनने पर धरना समाप्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26