Gold Silver

डकैती के आरोपियों को लिया पाँच दिन के रिमाण्ड पर

बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव में बुधवार दोपहर को ज्वेलर्स की दुकान पर हुई डकैती के बाद नापासर व श्री डूंगरगढ़ पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़े गए सात युवको अरुण माली,राधेश्याम सोनी,पवन सोनी,बालकिशन राजपुरोहित,रामदयाल जाट,जयकिशन राजपुरोहित व राधेश्याम पुरोहित का आज नापासर सीएचसी में मेडिकल करवाया गया,सातों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूछताछ के लिए पाँच दिनों के रिमांड पर लिया गया है। खुलासा को जानकारी देते हुए थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि सात आरोपियों की कोरोना जांच हेतु पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर पर सेम्पलिंग करवाई गई है,अभियुक्तों से लूट में काम लिए गए हथियार बरामदगी सहित साजिश में शामिल लोगों के बारे में रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Join Whatsapp 26