महिला पर्यवेक्षक भर्ती में कार्यकर्ताओं को मिले पचास प्रतिशत कोटा - Khulasa Online महिला पर्यवेक्षक भर्ती में कार्यकर्ताओं को मिले पचास प्रतिशत कोटा - Khulasa Online

महिला पर्यवेक्षक भर्ती में कार्यकर्ताओं को मिले पचास प्रतिशत कोटा

बीकानेर। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई महिला पर्यवेक्षक भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये पचास प्रतिशत कोटा रखने की मांग को लेकर गुरूवार को महिला कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौ ंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मार्च में आयोजित परीक्षा के परिणाम पर कुछ अभ्यार्थियों ने प्रश्नों कें अंकों पर विवाद पर आपति जताते हुए जोधपुर हाईकोर्ट में वाद दायर किया। जिसके बाद संशोधित परिणाम जारी हुआ। इस परिणाम में पहली सूची में शामिल उत्तीर्ण महिला अभ्यार्थी संशोधित सूची से बाहर हो गई। जबकि कु छ दोनों ही सूची में सफल रही। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण दोनों सूचियों में सफल अभ्यार्थियों को केवल इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में उक्त विवाद की विशेष पैरवी करवाकर इसका निर्णय किया जावे और तत्काल नौकरी दी जावें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26