
अपनी कला के प्रदर्शन से बचे पहलवान:सहदेव






बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कुमार सहदेव ने अपने पहलवानों से आग्रह किया है कि वे इस संकट की घड़ी में किसी प्रकार के आयोजन से बचे व अपनी कला का प्रदर्शन न करें। सहदेव ने एक प्रेस नोट जारी कर ऐसा प्रदर्शन करने वालों की फोटो भी न छापने का निवेदन मीडियाकर्मियों से किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी या पहलवान लोक डाउन को देखते हुए अगर कोई पहलवान ऐसा कार्य करेगा तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा। माल्हा संघ ऐसा कोई भी भारतीय पारंपरिक खेल,लोक डाउन को देखते हुए पूर्णतया बंद कर रखा है । जो भी कोई इन खेलों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करेगा वह अपने आप को हमारे संघ-संस्था से बहिष्कृत समझे।


