ब्रेकिंग : राजस्थान में कोरोना से दो मौत, 104 नए पॉजिटिव, सीएम गहलोत चिंतित, जानिए पूरा अपडेट - Khulasa Online ब्रेकिंग : राजस्थान में कोरोना से दो मौत, 104 नए पॉजिटिव, सीएम गहलोत चिंतित, जानिए पूरा अपडेट - Khulasa Online

ब्रेकिंग : राजस्थान में कोरोना से दो मौत, 104 नए पॉजिटिव, सीएम गहलोत चिंतित, जानिए पूरा अपडेट

जयपुर। राजस्थान में जिस तरह से कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है उसी तरह से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। खास बात यह है कि अब बच्चें भी चपेट में आने लगे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना से दो मौत दर्ज की गई। इसमें एक 13 साले की बच्ची और टोंक का एक बुजुर्ग शामिल हैं। इन दो मौत को मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना से 11 मौत हो चुकी है। रविवार को प्रदेश में 104 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जिनमें 40 कोरोना पॉजिटिव जयपुर के हैं। कोरोना पॉजिटिव मामलों में अब हनुमानगढ़ जिला भी शामिल हो गया है। बता दें कि बीकानेर में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है।

नए कोरोना पॉजिटिव का गणित
जयपुर में रविवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा बांसवाड़ा में 15, टोंक 12, जोधपुर 10, बीकानेर 8, कोटा 7, नागौर 2, हनुमानगढ़ में 2, चूरू 2 जैसलमेर व सीकर में 1—1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।

जयपुर में बच्ची व टोंक में बुजुर्ग की मौत
जयपुर के जे के लोन अस्पताल में 13 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत हो गई। वहीं टोंक निवासी एक 90 बुजुर्ग की भी कोरोना से मौत हो गई। बच्ची को 9 अप्रेल को टायफाइड़ होने पर यहां अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई। शनिवार को ही मौत से पहले कोरोना का अंदेशा होने पर बच्ची की जांच कराई गई थी। रविवार को उसकी मौत के बाद जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ की बच्ची कोरोना पॉजिटिव थी। इसी तरह टोंक बुजुर्ग की मौत हो गई। इन्हें मधुमेह था और 10 अप्रेल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में इन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में रेपफर किया गया, लेकिन ये वापस टोंक चले गए। जहां 11 अप्रेल को इनकी मौत हो गई। इनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव आया था।

प्रदेश में कोरोना से 11 मौत
कोरोना से प्रदेश में यह 11 मौत है। भीलवाड़ा में दो, अलवर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर व टोंक में 1—1 तथा जयपुर में चार मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि अब तक इस बीमारी से मौत के मामले बुजुर्गों में ज्यादा आ रहे थे, 13 वर्षीय बच्ची की यह पहली मौत है।

वार्डबॉय की मौत, कारण बताया ब्रेन हेमरेज
सवाई मानसिंह अस्पताल में ठेके पर काम करने वाले एक वार्डबॉय की भी कोरोना से मौत का मामला सामने आया है, हालांकि अस्पताल प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। बताया गया कि इनके लीवर में खराबी थी। मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है।

अस्पतालों में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
प्रदेश के अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों, डॉक्टरों व अन्य नर्सिंग कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पतालों में इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। एसएमएस अस्पताल में कैंटीन में काम करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसके आलावा एक वार्ड बॉय भी चपेट में आया हैं। हाल ही चरक भवन आईसोलशन वार्ड में काम करने वाली एक महिला नर्स के भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जोधपुर में भी एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव आया है।

सीएम गहलोत चिंतित
प्रदेश में बढ़ते संक्रणम से मुख्यमंत्री गहलोत काफी चिंतित है। रात को राजधानी के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। कांग्रेस के साथ ही भाजपा विधायकों को भी बुलाया। मंत्री रघु शर्मा व प्रातप सिंह सीएमआर से वीसी में जुड़े।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26