Gold Silver

गुर्जर गौड़ समाज की युवा टीम बनी कर्णवीर

बीकानेर। कोरोना संकट के समय आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गुर्जर गौड़ समाज के युवाओं ने नर सेवा नारायण सेवा का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की टीम आटा वितरण का काम कर रही है। गुर्जरगौड़ समाज द्वारा 100 टन (1लाख किलो) आटा वितरण बीकानेर शहर के साथ जिले के हर गांव के लिए भी आटा वितरण का एक सेवा कार्य किया जा रहा है। उसी दिशा में आज उदासर युवा टीम के सोहनलाल जाजड़ा ने बताया कि उदासर गांव की गुर्जरगौड़ समाज की युवा टीम के साथ विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा, जयकिशन उपाध्याय लाखुसर आदि ने उदासर के गरीब जरूरतमंद को आटा वितरण किया गया। गुर्जरगौड़ समाज की युवा टीम सदस्य उमेश जाजड़ा, पुरुषोत्तम जाजड़ा, श्रवण, विकास,केवलचंद, पवन, नारायण, सीताराम आदि सभी उपस्थित थे।जिले के जिन गांवों में कोई नही पहुँचता वहां वहां अपना निजी वाहन लेकर ये आटा वितरण की सेवा कर रहे है। ज्ञात रहे कुछ दिन पहले कलेक्टर कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया गाडिय़ा रवाना की है।

Join Whatsapp 26