दिल्ली में ससुर का इलाज करवाकर लौटा था बीकानेर, जंवाई की जांच की तो निकला कोरोना पॉजिटिव, जानिए पूरी हिस्ट्री - Khulasa Online दिल्ली में ससुर का इलाज करवाकर लौटा था बीकानेर, जंवाई की जांच की तो निकला कोरोना पॉजिटिव, जानिए पूरी हिस्ट्री - Khulasa Online

दिल्ली में ससुर का इलाज करवाकर लौटा था बीकानेर, जंवाई की जांच की तो निकला कोरोना पॉजिटिव, जानिए पूरी हिस्ट्री

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में सामने आया कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री तथा संपर्क हिस्ट्री सामने आई हे।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में पाया गया कोरोना पॉजिटिव शख्स मुलत: भीनासर का निवासी है जो हाल में असम में निवास करता है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव मरीज के ससुर का दिल्ली की एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिनको डिस्चार्ज करने पर एम्बुलेंस में ससुर के साथ यह शख्स 4 अप्रैल को गंगाशहर के सुथारों मोहल्ला स्थित ससुर के घर पर आया था। वह यहां अपने ससुराल में रह रहा था। बताया जाता है कि दिल्ली में ही इस संक्रमित युवक को जुखाम, खांसी थी। 5 अप्रैल को बुखार होने पर पीबीएम के सीनियर डॉक्टर को दिखाया। इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर से भी दवा ली। लेकिन जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो फिर से 8 अप्रैल को उसी पीबीएम के सीनियर डॉक्टर को दिखाया फिर भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सा विभाग को सूचित कर जांच करवाई। इसी प्रकार समझदारी दिखाते हुए पॉजिटिव युवक घर पर ही रहा। ऐसे में ऐहतियात के तौर उस डॉक्टर ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।

गंगाशहर में पॉजिटिव आया शख्स असम से आया था दिल्ली होते हुए
गंगाशहर में जहां पॉजिटिव चिन्हित हुआ है। यह व्यक्ति आसाम से आया था। आसाम से दिल्ली और दिल्ली में अपने ससुर का इलाज करवा कर बीकानेर लौटा था।

आज ही हो जाएं सैंपल
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि रोगी के आसपास के मकान और मकान में रहने वाले सभी व्यक्तियों की सैंपलिंग आज ही कर ली जांए। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि अब संपूर्ण निषेधाज्ञा क्षेत्र में पुलिस का जाब्ता लगा दिया गया है और आवागमन रोक दिया गया है। आवागमन कम से कम रहे और लोग अधिक से अधिक सुरक्षित रह सकें, इसके पक्के बंदोबस्त किए गए हैं। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट गौतम ने शहर के अन्य निषेधाज्ञा प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया और व्यवस्थाएं देखकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26