कंपनी से करीब एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कंपनी से करीब एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मैनकांईड कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 27 फरवरी 2024 को सुनिल कुमार बिन्द पुत्र रघुनाथ जाति बिन्द निवासी अभारी, सुईथा कला पुलिस थाना सरपताह जिला जौनपुर उतरप्रदेश ने प्रकरण दर्ज करवाया कि आरोपियों ने मृतक बजरंग स्वामी के नाम से बजरंग स्वामी की मृत्यु के बाद मैनकांईड एग्रोटेक कम्पनी नई दिल्ली कम्पनी से डिलरशीप लेकर के कूटरचना कर करीब एक करोड रूपये की धोखाधडी की के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश धर्मपाल वर्मा उनि के सुपुर्द की गयी। जिस पर निकेत पारीक आरपीएस वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ व मन इन्द्रकुमार पुनि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस पर पेस्टीसाईड कम्पनी से मृतक बजरंग स्वामी के नाम से कूटरचना कर फर्जी व्यक्ति के द्वारा बजरंग स्वामी बन धोखाधडी करने वाले आरोपी बजरंगलाल पूनियां पुत्र निराणा राम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 कीतासर भाटीयान पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ व कालूराम पुत्र आशाराम जाति जाट उम्र 41 साल निवासी कुंतासर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया जाकर लाखों रूपयों का पेस्टीसाईड सामान बरामद किया गया। उक्त मुल्जिमान वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |