
बड़ी खबर: तेज आंधी से हाईवें में आधे दर्जन पोल गिरे, सोलर प्लेट उडक़र आई सडक़ पर






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ शहर में नेशनल हाईवे पर सोलर लाईटों के रूप में गत वर्ष करोड़ों रुपए की लागत से पोल एवं लाईटें लगाई गई थी। घटिया क्वालिटी के कारण अत्यंत कम रोशनी करने वाली इन लाईटों एवं पोल की शिकायत पहले भी कई बार हुई लेकिन करोड़ों रूपए के इस घोटाले की परतें बुधवार दोपहर आई आंधी ने उधेड़ कर रख दी। यहां शाम करीब 4 बजे आई आंधी के कारण हाईवे के किनारे लगे इन सोलर लाईटों के पोल बड़ी संख्या में गिर गए है एवं लाईटें भी टुट गई है। हाईवे पर सात से अधिक पोल गिर गए है एवं अन्य पोल भी गिरने की हालात में है।


