100 साल पहले विश्व महायुद्ध जब खत्म हुआ उसमे भारत की तरफ से एक ही हस्ताक्षर था, वो बीकानेर का था, ये बीकानेर का गौरव - एस जयशंकर - Khulasa Online 100 साल पहले विश्व महायुद्ध जब खत्म हुआ उसमे भारत की तरफ से एक ही हस्ताक्षर था, वो बीकानेर का था, ये बीकानेर का गौरव - एस जयशंकर - Khulasa Online

100 साल पहले विश्व महायुद्ध जब खत्म हुआ उसमे भारत की तरफ से एक ही हस्ताक्षर था, वो बीकानेर का था, ये बीकानेर का गौरव – एस जयशंकर

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर आज रिद्धि सिद्धि भवन में प्रबुध्जन सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे विदेश मंत्री भारत सरकार सुब्रह्मण्यम जयशंकर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे उनके साथ प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व पश्चिम दिल्ली सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में समाज के सभी प्रबुद्धजन डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, नर्सेज, सामाजिक संस्था संचालक, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, पत्रकार, लेखक, निजी स्कूल संचालक, पूर्व सैनिक, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीकानेर जिले के अन्य सभी वर्गों के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने संबोधन में बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की तारीफ करते हुए कहा संसद आज आपने बीकानेर के लाडले सांसद अर्जुनराम मेघवाल की तैयारी से चलता है उनका संसद में बहुत सम्मान है जब अर्जुनराम मेघवाल संसद में अपनी बात रखते है तब पूरी संसद उनकी बात बड़े सम्मान से सुनती है बीकानेर की बात करते हुए कहा में दिल्ली से देखता हूं सिलीगुड़ी हो दुबई हो बीकानेर वाला हर जगह पर है आप सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है आप सब जगह है टूरिस्ट में बीकानेर का कैमल फेस्टिवल पूरी दुनिया में फेमस है बीकानेर का महत्व बीकानेर की कूटनीति में भी है 100 साल पहले विश्व महायुद्ध जब खत्म हुआ उसमे भारत की तरफ से एक ही हस्ताक्षर था वो बीकानेर का था 100 साल पहले वहा जाना अपनी बात रखना बड़ी बात है आपके लिए गौरव की बात है बीकानेर इतने साल से देश को अपना योगदान दे रहा है आगे भी देगा मुझे यहां से लगता है बीकानेर ने अपना मन बना लिया है ये चुनाव एक विषय पर मोदी की गारंटी पर है प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को सबने देखा है ये विश्वास है इसकी कीमत में बता नही सकता रूस यूक्रेन युद्ध में हमने 90 फ्लाइट चलाए थे और हर व्यक्ति को संकट से निकाला है अब जो भी विदेश में फस जाए उसके लिए हमने सिस्टम बनाया है 10 साल में 3 लाख 30 हजार लोगो को हमने बचाया है। 10 साल में कितना परिवर्तन आया है उदाहरण देते हुए कहा 10 साल पहले मुंबई हमले का जवाब क्या था और मोदी सरकार में उरी और बालाकोट का जवाब क्या था देश अब आतंकवाद को कभी बर्दास्त नही करेगा सेना को हमने सम्मान दिया है हमारे सीमा में पिछले चार साल से चीन ने दबाव डालने की कोशिश की उस समय हम लोक डाउन में थे हमने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है जी 20 में हमारी अध्यक्षता रही 100 देश को वेक्सिन और 125 देशों को दवाइयां हमने भेजी है जलजीवन का काम जैसा भारत में हुआ हैं हमारे यहां लीकेज अब इतिहास है आज दुनिया हैरान है 100 करोड़ लोगों का मतदान कितनी आसानी से कितनी सफलता से हम करवा रहे है हमे मानना चाइए हम आज सुशासन हो या चुनाव पूरी दुनिया पर हमारा प्रभाव है। पूरी दुनिया जानती है आज हम टॉप पांच पर है और पूरी दुनिया जानती है जल्दी हम तीसरे नंबर पर आयेंगे। हम आज सिर्फ शहर की बात नहीं करते हम देश में बैठे अंतिम व्यक्ति की बात करते है। हम आज आत्मनिर्भर भारत है आज विकसित देश हमारे साथ समझोता करने आते है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इतना प्रभाव है आज पूरी दुनिया इस को मानती है पूरे ग्लोबल साउथ में आज मोटे अनाज की महता बढ़ी है दुबई में स्वामी नारायण मंदिर का प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया है ये सनातन के लिए गौरव की बात है जब आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कहते है मोदी बॉस है हमारा सीना चौड़ा हो जाता है ये है नया भारत है। पिछले 10 साल में इस देश में 75 नए एयरपोर्ट बने है। देश में 10 हजार किलोमीटर नए हाइवे बने है हर साल देश में नए मेट्रो स्टेशन बन रहे है। हमे विकसित भारत की ओर जाना है तो अगले पच्चीस साल का विजन रखे इसलिए हमे सोच समझकर मतदान करना है।
प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा हमारा देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है चुनाव 2014 और 219 में आपने कमल का बटन दबाया तभी रामनंदिर बना, धारा 370 हटी, आज हमारे सैनिक पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मार रहे है । आज हमने अपनी उड़ान को ऊंचा कर दिया है और हमारे सामने आसमान भी ऊंचा है आज घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार नही कर पा रहे है देश को लूट नही पा रहे है अगर 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाले आज एक होकर लड़ रहे है। तक देश में नेतृत्व मजबूत हो तभी सारे चोर एक हो जाते है। जब कोवीड चरम पर था लोग मर रहे थे तब गठबंधन के लोग शराब की नीतियां बना रहे थे।
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और जयशंकर जी की नीतियों से भारत आज विश्वामित्र के रूप में उभर रहा है जयशंकर जी पर्दे के पीछे देश का महत्वपूर्ण काम करते है विदेश मंत्री जी का बीकानेर से नाता है ऑपरेशन गंगा मिशन के तहत हमारे यहां 50 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से आए थे जिसकी तारीफ हमारे बीकानेर सांसद सेवा केंद्र में तारीफ हुई थी, कतर में जिन को फांसी की सजा सुनाई उनको सकुशल भारत लाने का काम इनके नेतृत्व में हुआ 2023 में जब सूडान संकट आया था तब ऑपरेशन कावेरी के तहत हमारे देश के लोगो को सकुशल भारत में लेकर आए थे भारत जी 20 में देश का नाम विश्व में फहराता है यूएई और दुबई में जिस मंदिर का उद्घाटन मोदी जी ने किया उसमे इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है आज दुनिया के सारे देश भारत में अपना मित्र खोज रहे है उसका श्रेय हमारे विदेश मंत्री को जाता है बीकानेर शहर के लोगो की तारीफ में कहा इस शहर की विशेषता है ये शहर रसगुल्ले की तरह मीठा भी है और भुजिया की तरह तीखा भी है यहां छोटी काशी का भाईचारा है अपनत्व है अर्जुनराम मेघवाल ने विदेश मंत्री से पासपोर्ट ऑफिस की बीकानेर में मांग की जिसको एस जय शंकर ने अपने संबोधन में सहमति देते हुए कहा हम अर्जुन जी की बात कैसे टाल सकते है। गायक अली गनी ने पधारो म्हारे गीत से एस जयशंकर का स्वागत किया।
आज के प्रबुध्जन सम्मेलन में चित्रकार महावीर स्वामी, रवि गहलोत, आदित्य कुलरिया, बसंती हर्ष ,ओम प्रकाश साहू, रंगसूत्र पेंटर पृथ्वी, शिक्षाविद सुभाष स्वामी, आर्किटेक्चर आरके सुथार, व्यवसाय राजेंद्र अग्रवाल, डीपी प्चीसिया, सुधीर भाटिया, एडवोकेट नारायण चोपड़ा, सोहनलाल बेड, आरके दास गुप्ता, कन्यालाल बोथरा, डॉ नीलम जैन, परमजीत बोहरा, जयचंद लाल डागा, विनोद गोयल, नरेश चुग, अनुराधा जैन डॉक्टर, सी सचदेवा, डॉक्टर हेमंत दगा, मनीष बाफना, लक्ष्मण मोदी, डॉ नितिन गोयल, शिवचरण शर्मा, राकेश माथुर, देवेंद्र जैन, शशिकांत अग्रवाल, राकेश रावत, बीके मोदी, सिद्धार्थ डागा, विनय दगा, अंकित बाफना, जुगल राठी, बिगड़ी एमएल वर्मा, कर्नल मनोहर सिंह, कर्नल राजेंद्र सिंह बीका, कर्नल देवी सिंह राठौड़, कर्नल दिग्विजय सिंह, कर्नल पीएस राठौड़, कर्नल जीवन शर्मा, कर्नल महेंद्र सिंह, अनिल वर्मा, पाक विस्थापित चंदन सिंह सोडा, कमल सिंह, सवाई सिंह, लक्ष्मण सिंह, रूप सिंह, कैलाश दान, सुरेश स्थान, प्रेमदान चरण, आनंदगढ़ श्रीराम चरण, भूर सिंह, शैतान सिंह, देवी लाल मेघवाल, हरबंस सिंह, दौलत सिंह उपस्थित रहे।

नाल हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बीकानेर आगमन पर नाल।हवाई अड्डे पर देवी सिंह भाटी, सुमित गोदारा, सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, बिहारीलाल विश्नोई, सुशीला कंवर राजपुरोहित, विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, सत्यप्रकाश आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पंवार ने स्वागत किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26