बिजली का तार टूटने से लगी खेत में आग, गेहूं की फसल जलकर राख - Khulasa Online

बिजली का तार टूटने से लगी खेत में आग, गेहूं की फसल जलकर राख

बिजली का तार टूटने से लगी खेत में आग, गेहूं की फसल जलकर राख

चूरू। जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव लधासर की रोही में हाइटेंशन बिजली लाइन का तार टूटने से खेत में खड़ी तैयार फसल जल गई। इससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान हो गया। तार टूटने की सूचना पर रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। जिसमें सामने आया कि रतनगढ़ के गुर्जरों की ढाणी निवासी इरफान खां का खेत चक रतनगढ़ की रोही में है। करीब 24 बीघा खेत में वर्तमान में कई फसलों की बुवाई की गई थी। खेत में करीब चार बीघा भूमि पर गेहूं की बुवाई की गई थी, जिसकी फसल तैयार थी। खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के तार अचानक टूट गए, जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे किसान को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। निजी साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था। इसी दौरान रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निजी साधन और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26