
बंगलानगर क्षेत्र पहुंचे डॉ. बी.डी. कल्ला, समर्थकों ने किया स्वागत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी कल्ला ने डोर टू डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया है। जनसम्पर्क के दौरान डॉ.बीड़ी कल्ला जब बंगलानगर पहुंचे, जहां समर्थकों ने स्वागत किया। इस मौके पर डॉ.कल्ला ने कहा कि इतना मान-सम्मान, अभिनंदन, स्नेह देख में अभिभूत हूं, मैने क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी है। आगे भी विकास ही मेरी प्राथमिकता में रहेगा। बंगला नगर में डॉ.कल्ला ने घर-घर पहुंचकर दस्तक दी। डॉ.बीड़ी कल्ला ने कहा कि बीकानेर आजीवन मेरा परिवार हैं। मेरे बीकानेर की इस देवतुल्य जनता की भलाई के लिए सारी जिंदगी लडूंगा। डॉ.कल्ला ने कांगे्रस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बीते डेढ़ में साल ही बीकानेर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपार विकास कार्य हुआ है। नई स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं। मंदिरों के जीर्णोद्वार का कार्य हुआ है। नई सडक़ें बनाई गई है, बिजली के तंत्र को मजबूत बनाने में कई कार्य किए गए। बीकानेर में पानी की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की गई है। जनसम्पर्क के दौरान मोहल्ले के लोग और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।


