कोटा पुलिस ने नाकाबंदी में बिग-बॉस फेम एल्विश को पकड़ा, जहरीले सांप-रेव पार्टी मामले में दर्ज है FIR - Khulasa Online कोटा पुलिस ने नाकाबंदी में बिग-बॉस फेम एल्विश को पकड़ा, जहरीले सांप-रेव पार्टी मामले में दर्ज है FIR - Khulasa Online

कोटा पुलिस ने नाकाबंदी में बिग-बॉस फेम एल्विश को पकड़ा, जहरीले सांप-रेव पार्टी मामले में दर्ज है FIR

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण की सुकेत थाना पुलिस ने शनिवार शाम को नाकाबंदी पर रुकवा लिया। एल्विश पर नोएडा में रेव पार्टी में स्नैक वेनम मुहैया कराने के आरोप हैं। ऐसे में कोटा ग्रामीण पुलिस ने जब कार को रुकवाया और उन्हें एल्विश के होने की सूचना मिली तो नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया। उनसे मामले को लेकर बात की तो वांटेड अपराधी नहीं होना पाया गया। ऐसे में 20 मिनट की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसके साथ 3 और युवक कार में सवार थे। बता दें कि एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी में स्नैक वेनम मुहैया कराने के मामले में नोएडा पुलिस में शुक्रवार को FIR दर्ज की गई थी। ये मामला मेनका गांधी से जुड़े PFA (पीपल फॉर एनीमल) संगठन ने दर्ज कराई थी।

 

नोएडा पुलिस से बात कर छोड़ा

 

रामगंजमंडी डिप्टी एसपी कैलाश चंद ने बताया कि चुनावों के दौरान रूटीन नाकाबंदी की जा रही थी। एक दौरान एक लग्जरी कार को रुकवाया गया। जब पूछताछ की गई तो मालूम चला कि कार में 3 लोगों के साथ एल्विश यादव भी सवार था। इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो एल्विश ने बताया कि वह महाराष्ट्र की तरफ से आ रहा था। इसके बाद जहरीले सांप प्रकरण को लेकर जब नोएडा पुलिस से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच जारी है वह वांटेड नहीं है। इसलिए उसे पूछताछ के बाद जाने दिया।

 

20 मिनट हुई पूछताछ

 

एल्विश कोटा ग्रामीण के सुकेत से अपनी कार से निकल रहा था। इस दौरान चुनाव के चलते की गई नाकाबंदी में कार चैकिंग के लिए उसकी गाड़ी भी रूकवाई गई। कार में एल्विश को देख पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एल्विश से 20 मिनट पूछताछ की गई और उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई। इसके बाद नोएडा पुलिस से भी संपर्क किया गया। इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एल्विश के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उसके खिलाफ मुकदमा नोएडा में दर्ज है लेकिन उसमें भी अभी आरोप प्रमाणित नहीं है। सुकेत थानाधिकारी विष्णु कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस से बात करने के बाद उच्चाधिकारियों से चर्चा कर उसे जाने दिया गया। वह कार में झालावाड़ की तरफ से आ रहा था। कार में उसके साथ 3 लोग और थे।

ये था मामला

बता दें कि बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गेनाइजेशन PFA ने सांपों का जहर रेव पार्टी में उपलब्ध कराने वाली गैंग को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें एल्विश यादव का नाम सामने आने के बाद PFA ने ही पुलिस में शिकायत भी की थी। शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत शुक्रवार को एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। मामले में एल्विश पर रेव पार्टी करवाने का आरोप है। नोएडा पुलिस ने इस केस में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 सांप बरामद हुए हैं। 20 मिली लीटर सांप का जहर भी मिला है। नोएडा के फॉरेस्ट ऑफिसर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है। यह एक यूट्यूबर का गैंग है, जो इस तरह पार्टी कराते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26