जिस व्यापारी को टू व्हीलर का पास लेना है, वह यहां संपर्क करें - Khulasa Online जिस व्यापारी को टू व्हीलर का पास लेना है, वह यहां संपर्क करें - Khulasa Online

जिस व्यापारी को टू व्हीलर का पास लेना है, वह यहां संपर्क करें

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की बैठक आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर व्यापारियों के साथ की गई। इसमें इसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपनाई जा रही नीति पर विचार किया गया। व्यापारियों ने त्योहार पर आ रही समस्याओं को रखा और व्यापार उद्योग मंडल प्रशासन से बात करके टू व्हीलर के पास जो व्यापारी केईएम रोड़ स्टेशन रोड़ कोटगेट के एवं अन्य जिस व्यापारी को टू व्हीलर पास लेने, वह अपने दुकान का लेटर पैड की कॉपी लाकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के कार्यालय से ऑफिस समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक 7 नवंबर एव 8 नवंबर तक प्राप्त कर लेवे। प्रशासन द्वारा बाबूजी प्लाजा पर जो रास्ता टू व्हीलर के लिए रोका जाता है उसे सादुल स्कूल तक कर दिया जाए, जिससे बुजुर्ग एव महिलाओं को कोटगेट पर खरीदारी करने के लिए आने पर ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़े। इस मीटिंग मे यह भी तय किया गया कि वेदप्रकाश अग्रवाल को कार्यवाहक सचिव से सचिव पद पर सर्वसम्मति से पदोन्नत ने किया गया एवं मोहनलाल मवानी को सहसचिव पद पर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय सर्वसम्मति से हुआ। अध्यक्ष ने इन दोनों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया। यह नियुक्ति सर्वसम्मति से लिया गया। उक्त दोनों नियोक्ता को सरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26