Gold Silver

वांछित आरोपी गिरफ्तार, बज्जू पुलिस की कार्रवाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा अरविन्द कडवासरा वृताधिकारी वृत कोलायत तथा रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू के निकट सुपर-विजन में फरार व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुवे श्रवण राम हैड कानि. मय टीम द्वारा पुलिस थाना बज्जू, जिला बीकानेर में प्रकरण संख्या 162/2023 धारा 323,341,354 भादस में मुल्जिम राधाकिशन उर्फ कन्हैयालाल पुत्र भंवरलाल जाति नाई उम्र 26 साल निवासी आरडी 888 चक 2-3 पीडब्लयुएम बांगडसर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में श्रवण राम हैड कानि., मोडाराम कानि., हरेन्द्र कानि., विशेष भूमिका मोडाराम कानि. की रही।

Join Whatsapp 26