Gold Silver

बीकानेर: नए सिरे से एम्बुलेंस के पायलट और अन्य स्टाफ को नियुक्ति, नहीं करना पड़ेगा इंतजार

बीकानेर। इमरजेंसी सर्विस 108 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन)की हड़ताल को देखते हुए कंपनी ने पुराने कर्मियों को बाहर कर नए पायलट और ईएमटी कर्मियों की भर्ती कर ​लिए हैं। अब मरीजों और घायलों को 108 एम्बुलेंस का इंतजार नहीं करना होगा। बता दें कि पिछले करीब 15 दिनों से हड़ताल पर चल रहे एम्बुलेंस कर्मियों के कारण एक बारगी यह व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। हेल्थ विभाग के आला अधिकारियों सहित जिला स्तर के अधिकारी भी कार्मिकों की हड़ताल को लेकर चिंतित थे। लेकिन 108 एम्बुलेंस कंपनी के अधिकारियों ने नए सिरे से एम्बुलेंस के पायलट और अन्य स्टाफ को नियुक्ति देना शुरू कर दिया। बीकानेर डिवीजन के प्रोग्राम मैनेजर शिव सिंह जादौन ने बताया कि मरीजों और घायलों की तकलीफ को देखते हुए कंपनी ने तुरंत निर्णय लेते हुए नए कार्मिकों की भर्ती शुरू कर दी थी। रविवार तक जिले की सभी 25 एम्बुलेंस में नए कार्मिकों की भर्ती कर ली गई।

Join Whatsapp 26