असंभव को संभव कर दिखाया संभव हॉस्पिटल के चिकित्कों ने, हार्ट में स्टंट डाल करवाई डिलीवरी - Khulasa Online असंभव को संभव कर दिखाया संभव हॉस्पिटल के चिकित्कों ने, हार्ट में स्टंट डाल करवाई डिलीवरी - Khulasa Online

असंभव को संभव कर दिखाया संभव हॉस्पिटल के चिकित्कों ने, हार्ट में स्टंट डाल करवाई डिलीवरी

लॉयन न्यूज, बीकानेर। असंभव को संभव कर दिखाया है बीकानेर के संभव हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने। जहां सियाना भटियां बीकानेर निवासी महिला मरीज ममता जयपाल जिनका इलाज संभव हॉस्पिटल में डॉक्टर संतोष सुथार के नेतृत्व में चल रहा था। मरीज के पीडीए हृदय रोग से पीडि़त था उसके साथ में तकलीफ लगभग 9 महीने से चल रही थी। इसके कारण उसका हार्ट 40 परसेंट कम कर रहा था। साथ ही मरीज ममता जयपाल गर्भवती थी। हृदय रोग से पीडि़त ममता जयपाल की डिलीवरी का समय नजदीक ही था। डिलीवरी के दौरान बीपी कम होने के कारण हृदय घात का खतरा रहता है। हृदय विशेषज्ञ के द्वारा ममता जयपाल के हार्ट का स्टंट लगाकर ऑपरेशन किया गया। उसके साथ ही चार घंटे बाद डॉक्टर संतोष सुथार द्वारा ममता जयपाल की सिजेरियन डिलीवरी करवाई गई। ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज के खून का थक्का न जमे उसके लिए पूरी निगरानी में मरीज को 50 घंटे के लिए आईसीयू में रखा गया। आमतौर पर देखा गया है ऐसे मरीजों को डॉक्टर दिल्ली या जयपुर जैसी सिटी में रेफर कर देते हैं क्योंकि मरीज की जान को खतरा और रहता है, लेकिन डॉक्टर संतोष सुथार व उनकी टीम ने मिलकर बीकानेर संभव हॉस्पिटल में इसको सफल बनाया। वर्तमान में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस सफल सर्जरी को अंंजाम देने वाली टीम में डॉक्टर संतोष सुथार, एनेस्थिक्स डॉ. सुमन चौधरी, ओटी स्टॉफ पवन आचार्य, अरुणा जांगिड़, ममता तथा पेडिटेरिशियन डॉ लक्ष्मण शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26