पीछे से आ रही जीप ने मारी मोटरसाईकिल को टक्कर, हादसे में घायल महिला को करवाया अस्पताल में भर्ती - Khulasa Online पीछे से आ रही जीप ने मारी मोटरसाईकिल को टक्कर, हादसे में घायल महिला को करवाया अस्पताल में भर्ती - Khulasa Online

पीछे से आ रही जीप ने मारी मोटरसाईकिल को टक्कर, हादसे में घायल महिला को करवाया अस्पताल में भर्ती

पीछे से आ रही जीप ने मारी मोटरसाईकिल को टक्कर, हादसे में घायल महिला को करवाया अस्पताल में भर्ती अनूपगढ़। निकटवर्ती गांव 1 ए-ए में मोटर साइकिल और जीप की टक्कर में एक महिला घायल हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गांव 1 ए-ए निवासी बालम राम नायक और उसकी पत्नी पूजा अपने घर से अनूपगढ़ आने के लिए रवाना हुए थे। कुछ ही दूर चले की पीछे से आ रही एक जीप ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बालम राम नायक और उसकी पत्नी पूजा दोनों को ही चोटें आई। जिन्हें तुरंत अनूपगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवाया गया। चोटें कम होने के कारण बालम राम का प्राथमिक उपचार करके छुट्‌टी दे दी गई, वहीं पूजा के गंभीर चोटें होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26