रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला युवक, जीआरपी ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला युवक, जीआरपी ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल

चूरू। रेलवे स्टेशन पर एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। युवक को जीआरपी ने 108 एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। जीआरपी चौकी इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल हरफूल स्वामी ने बताया कि जीआरपी रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। रेलवे स्टेशन पर बनी स्वचालित सीढ़ियों के पास एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसको तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर गर्मी की वजह से युवक की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है। अस्पताल में युवक का शुगर लेवल डाउन आ गया और तेज बुखार भी है। जिसको देखकर संभावना जताई जा रही है कि युवक की तबीयत गर्मी की वजह से बिगड़ी है। डॉक्टरों ने युवक का इलाज कर आईसीयू में भर्ती करवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |