बीकानेर: 580 ट्रकाें-बसाें से वसूलेंगे टैक्स, जमा नहीं कराने पर सीज हाेंगे - Khulasa Online बीकानेर: 580 ट्रकाें-बसाें से वसूलेंगे टैक्स, जमा नहीं कराने पर सीज हाेंगे - Khulasa Online

बीकानेर: 580 ट्रकाें-बसाें से वसूलेंगे टैक्स, जमा नहीं कराने पर सीज हाेंगे

बीकानेर। जिले की सड़काें पर दाैड़ रहे 580 ट्रकाें व बसाें से बकाया टैक्स वसूलने के लिए परिवहन विभाग जुलाई से अभियान शुरू करेगा। टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनाें काे सीज किया जाएगा। परिवहन विभाग ने रेवन्यू बढ़ाने के लिए चेकिंग शुरू करने का फैसला लिया है। इन वाहनाें से करीब डेढ़ कराेड़ रुपए से अधिक का टैक्स वसूला जाना है। इससे पहले रेवन्यू बढ़ाने काे लेकर जयपुर में परिवहन अधिकारियाें की 28 जून काे मीटिंग हाेगी। इसमें ओवरलाेड वाहनाें के खिलाफ कार्यवाही काे लेकर भी चर्चा की जाएगी। परिवहन विभाग के डीटीओ अक्षय बिश्नाेई से जिले में बीकानेर जिले में 8 हजार से ज्यादा ट्रक हैं। इसमें 520 ट्रक व 60 बसें शामिल हैं, जिनसे टैक्स वसूलना है। उक्त वाहनाें के मालिकाें काे विभाग की ओर से अंतिम नाेटिस दिए जा चुके हैं। अब सीज करने की कार्यवाही हाेगी। वाहनाें से टैक्स वसूलने के लिए बीकानेर जिले से निकलने वाले श्रीगंगानगर, जयपुर, जाेधपुर व जैसलमेर हाइवे पर फ्लाइंग तैनात की जाएगी। स्टाफ आठ- आठ घंटे की शिफ्ट में दिनरात चेकिंग करेगा ताकि बकाया टैक्स जमा किया जा सके। इस दाैरान ओवर हाेड वाहनाें के भी चालान बनाए जाएंगे। वजह ओवरलाेड वाहनाें के संचालन काे लेकर लगातार विभाग के पास शिकायतें बढ़ रही है। गाैरतलब है कि वर्ष 2022-23 में विभाग ने ओवरलाेड वाहनाें के 1584 चालान कर दाे कराेड़ 52 लाख रुपए जुर्माना वसूला था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26