मानसून की एंट्री के साथ ही झूमकर बरसे बदरा, तीन दिन के लिए आईएमडी ने जारी किया दस जिलों के लिए बारिश का अलर्ट - Khulasa Online मानसून की एंट्री के साथ ही झूमकर बरसे बदरा, तीन दिन के लिए आईएमडी ने जारी किया दस जिलों के लिए बारिश का अलर्ट - Khulasa Online

मानसून की एंट्री के साथ ही झूमकर बरसे बदरा, तीन दिन के लिए आईएमडी ने जारी किया दस जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मानसून की एंट्री हो चुकी है और मानसून की एंट्री के साथ ही रविवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून एक साथ तीन दिशाओं से राजस्थान में एंटर हुआ है। हांलाकि इस बार भी सामान्य बारिश का फोरकास्ट किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आज, कल और परसों यानि तीन दिन के लिए राजस्थान के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये ऑरेंज अलर्ट है और इस दौरान सात से आठ घंटे तक लगातार बारिश होने वाली है। मौसम केंद्र जयपुर ने 26 से 28 जून तक राजस्थान में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। दक्षिण राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर समेत अन्य जिले शामिल हैं। इसके साथ ही राजस्थान के पश्चिम क्षेत्र में आने वाले कई जिलों में भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है । हांलाकि इस दौरान इन जिलों में सामान्य बारिश ही होगी। राजस्थान में बारिश की शुरुआत होते ही अब आसमानी बिजली गिरने और पानी में डूबने से मौतें होना शुरु हो गया है। रविवार को कुछ घंटों में ही पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोगों की मौत आसामानी बिजली गिरने से हुई है और एक अन्य की पानी में डूबने के कारण मौत हुई है। मानूसन से पहले आने वाले तूफान भी इस बार तबाही मचा चुके हैं। बिपरजॉय तूफान के चलते राजस्थान में दस से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही अरबों रुपयों का नुकसान भी हो चुका है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26