
सलमान खान को धमकी देने वाला जोधपुर से गिरफ्तार, तीन दिन पहले ईमेल कर लिखा था- तेरा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करूंगा






खुलासा न्यूज। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी ने ईमेल करके सलमान को 23 मार्च को धमकी दी थी। आरोपी का नाम धाकडऱाम (21) है। वह लूणी थाना इलाके में सियागों की ढाणी रोहिचा कलां का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रविवार सुबह करीब 8 बजे उसे घर से ही दबोचा। आरोप है कि धाकडऱाम 23 मार्च की रात 8 बजकर 1 मिनट से 8 बजकर 3 मिनट के बीच सलमान खान की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर 3 मेल कर जान से मारने की धमकी दी।
तीन मेल कर कहा- अगला नंबर तेरा
पहले ई-मेल में लिखा- सलमान खान अगला नंबर 13, ऐसी धूम मचा ले की तरह हाल करेंगे तेरा। इस मेल में अशुद्धियां होने के कारण दूसरा मेल किया गया, जिसमें लिखा था- सलमान खान, अगला नंबर तेरा, सिद्धू मूसेवाला की तरह हाल करेंगे तेरा, सोच ले, विश्नोई जोधपुर से, अगला नंबर तेरा है। इसके बाद फिर तीसरा मेल किया गया, जिसमें लिखा था- सलमान खान अगला नंबर तेरा है, सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा तू जोधपुर आते ही, विश्नोई बोल रहा है यह गैंगस्टर, जोधपुर, अगला नंबर तेरा है। आजा जोधपुर। सलमान की ऑफिशियल मेल पर इस तरह के एक साथ तीन मेल आने से बांद्रा थाना (मुंबई) में मामला दर्ज कराया गया। इसके बाद मुंबई पुलिस ने जोधपुर पुलिस से संपर्क किया। धमकी मिलने के बाद रविवार को ही मुंबई पुलिस जोधपुर पहुंची थी। लूणी थाना इंचार्ज ईश्वरचन्द पारीक के अनुसार, मुंबई पुलिस धाकड़ राम की तलाश में आई थी। कार्रवाई के बाद आज रविवार को धाकड़ राम को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


