राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी, महारैली के लिए बीकानेर से 300 डॉक्टर्स जयपुर के लिए रवाना - Khulasa Online राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी, महारैली के लिए बीकानेर से 300 डॉक्टर्स जयपुर के लिए रवाना - Khulasa Online

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी, महारैली के लिए बीकानेर से 300 डॉक्टर्स जयपुर के लिए रवाना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में रविवार को आरटीएच बिल का विरोध जारी रहा। संघर्ष समिति के चिकित्सकों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिलकर ज्ञापन दिया और इस मुद्दे पे उनका समर्थन मांगा। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचायेंगे और यथासंभव सभी प्रयास किए जाएंगे। धरनास्थल से लगभग 300 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ सोमवार को होने वाली जयपुर महारैली के लिए रवाना हुए।
पूरे राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चिकित्सकों का विरोध आज लगातार दसवें दिन भी जारी रहा। आंदोलनरत चिकित्सकों की संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से दस सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य सचिव से मिला और प्रथम दौर की वार्ता हुई। इसमें चिकित्सकों ने एक सूत्री मांग “राइट टू हेल्थ बिल” को वापस लेने की रखी, जिस पर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ अशोक शारदा, डॉ सुनील चुघ,डॉ विजय कपूर, डॉ वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ राज शेखर यादव, डॉ सुनील गरसा, डॉ रामदेव चौधरी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ नीरज डामोर एवं डॉ चित्रेश शेखावत थे।
आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में रैली निकाली गई। जयपुर और सीकर में एक कार रैली निकाली गई। इस आंदोलन को राज्य के विभिन्न चिकित्सा संगठनों, व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। इसी आंदोलन के तहत कल जयपुर में एक महारैली निकली जायेगी, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 20000 लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। इस रैली का उद्देश्य यही है कि सरकार को स्पष्ट रूप से ये संदेश जाये कि इस बिल को वापस लेने तक ये आंदोलन जारी रहेगा। आई एम ए दिल्ली से भी इसको समर्थन प्राप्त हुआ है और उनके आह्वान पर पूरे देश में कल चिकित्सा जगत में काला दिवस मनाया जायेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26