
रानी बाजार में लगी आग, देखें वीडियो






बीकानेर। रानी बाजार स्थित मिलटन के गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा गत्ता व तार जल गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, जिस गोदाम में आग लगी उसके ऊपरी तल पर ऑफिस था। आग से ऑफिस की पट्टियां टूट गई, जिससे छत गिर गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। प्रथमदृष्टया आग शॉट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।


