मेघालय में PM का विपक्ष पर निशाना: 'वे कह रहे तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा' - Khulasa Online मेघालय में PM का विपक्ष पर निशाना: 'वे कह रहे तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा' - Khulasa Online

मेघालय में PM का विपक्ष पर निशाना: ‘वे कह रहे तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय में रोड शो में हिस्सा लिया। इसके बाद यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने भारी संख्या में जुटने के लिए मेघालय की जनता का शुक्रिया अदा किया। इतना ही नहीं पीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि पूरा देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। मेघालय की जनता से क्या बोले पीएम मोदी? प्रधानमंत्री ने कहा, आज जिस प्रकार से शानदार और जानदार रोड शो आपने किया है... आपका यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद... मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा। आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा।" विपक्ष पर कैसे साधा निशाना? इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है। मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है। पर्वतीय हो या मैदानी इलाका... गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है।  कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26