
2016 में प्रशासन द्वारा जब्त की गई भगतसिंह की प्रतिमा को सुपुर्द करने की मांग, देखें वीडियो



बीकानेर। 2016 में जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई भगतसिंह की प्रतिमा को सुपुर्द कर इस प्रतिमा को लगाने के लिए जगह देने की मांग को लेकर शुक्रवार को भगतसिंह प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। समिति संयोजक आसकरण ओझा ने बताया कि 2016 में प्रशासन द्वारा आधी रात को गैरजिम्मेदारान रवैये अपनाते हुए भगतसिंह की प्रतिमा को जब्त कर लिया गया था जबकि प्रतिमा धरना स्थल पर एक विरोध-प्रदर्शन के तौर रखी हुई थी। प्रशासन ने आज तक उस प्रतिमा की जानकारी नहीं दी। ऐसे में न जाने कौनसे माल गोदाम में धूल फांक रही होगी। ऐसा करना शहीद को बहुत बड़ा अपमान है। जिसको लेकर समिति के लोगों में रोष व्याप्त है। ओझा ने बताया कि शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन से मांग की गई कि जब्त की गई प्रतिमा को समिति को सुपुर्द कर उसे लगाने के लिए स्वीकृति प्रदान की जाए।

