सबसे गर्म बीकानेर , दो दिन बाद ऐक्टिव होगा मानसून, गंगानगर में हल्की बारिश , 9 जिलों में शनिवार को बारिश का अलर्ट

सबसे गर्म बीकानेर , दो दिन बाद ऐक्टिव होगा मानसून, गंगानगर में हल्की बारिश , 9 जिलों में शनिवार को बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में अभी मानसून विदा नहीं हुआ, लेकिन बारिश का सिलसिला धीमा पड़ने से गर्मी के तेवर तेज हो गए हैं। हालात यह है कि तापमान 40 डिग्री पार पहुंच चुका है। गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान चूरू का 40.2 डिग्री दर्ज किया गया।

इधर, प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

चूरू, भीलवाड़ा, उदयपुर को छोड़कर गुरुवार को प्रदेश के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सीकर, चित्तौड़गढ़, नागौर और अलवर में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि शेष शहरों में पारा 25 से ऊपर रहा। सबसे गर्म रात फलौदी में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया।

गर्मी ने किया परेशान
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को भी गर्मी का असर तेज रहा। गुरुवार को अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, फलौदी में 1 से 1.5, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बांसवाड़ा, नागौर 2, जालोर में 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी धौलपुर जिले में हुई, जहां 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया। बीकानेर, चूरू में भी दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस बीकानेर का रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र की मानें तो 9 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। 10 सितम्बर को जालोर, पाली, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़ और डूंगरपुर में बादल छाने के साथ बिजली चमक सकती है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 11 सितम्बर को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिलों में बारिश हो सकती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |