Gold Silver

चार अध्यापक के भरोसे चल रही स्कूल, ग्रामीणों ने विद्यालय को ताला लगाया

बीकानेर. खाजूवाला स्थित सरकारी स्कूल में स्टाफ बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में अध्यापक के आठ पद स्वीकृत है, लेकिन चार अध्यापक ही कार्यरत है और चार पद खाली पड़े है। अध्यापक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश के बाद स्कूल में तालाबंदी खुलवाई। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्टाफ बढ़ाने का आश्वासन दिया।

 

Join Whatsapp 26