उपेन यादव के नेतृत्व में तीन मांगों को लेकर निदेशालय के आगे प्रदर्शन किया, देखें वीडियों... - Khulasa Online उपेन यादव के नेतृत्व में तीन मांगों को लेकर निदेशालय के आगे प्रदर्शन किया, देखें वीडियों... - Khulasa Online

उपेन यादव के नेतृत्व में तीन मांगों को लेकर निदेशालय के आगे प्रदर्शन किया, देखें वीडियों…

बीकानेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सोमवार को सुबह शिक्षा निदेशालय के आगे तीन प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। उपेन यादव ने कहा कि अगर सरकार इन मांगों को जल्द से जल्द पूरी नहीं करती है तो शिक्षामंत्री व शिक्षा निदेशक के घर के बाहर भी बैठेंगे। यादव ने कहा कि सरकार की तानाशाही व लापरवाही बढ़ रही है। पिछले कई महीनों से इंतजार व मांग कर रहे है। रीट 2021 पदों पर भर्ती वेटिंग व रिशफल आता है जो पद खाली है न्यायालय से जो पद सरकार हारी हुई है उन पदों की सूची जारी करें। विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पद निकाले जाएं। लखनऊ समझौता व राजस्थान सरकार समझौता हुआ है। शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेब्स जारी करने की मांग कर रहे है। जनवरी में परीक्षा है, लेकिन अभी तक सिलेब्स जारी नहीं हुआ है। ऐसे में तैयारी पूरी नहीं हो पाएगी। तीन प्रमुख मांगे है इसको लेकर शिक्षा निदेशालय के आगे धरने पर बैठे हुए है। हमारी मांग नहीं सुनी गई तो यहां बीकानेर में शिक्षामंत्री से मिलेंगे। फिर भी हमारी मांग सुनी नहीं जाएंगी। शिक्षामंत्री के निवास या निदेशालय पर धरने पर बैठना पड़ेंगे तो बैठेंगे। आज केवल अल्टीमेटम देने आए व मांग करने आए है और जल्द से जल्द तीनों मांगे पूरी करनी होगी। लापरवाही व तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26