
बीकानेर से खबर- नाबालिग लड़की को जाल में फंसाकर ले गए तीन युवक, गैंगरेप कर धमकाया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में बालिकाओं व महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कालू पुलिस थाना इलाके का है, जहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए फिर उसके साथ तीन जनों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया। पीडि़ता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्संग व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
यह है पूरा मामला
इस सम्बंध में कालु पुलिस थाने में पीडि़ता के पिता ने जगदीश पुत्र अमराराम,महेन्द्र नायक,बजूराम नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना छट्टासर में 27 को शाम को 7 बजे की है। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने एक राय होकर उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता की और सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


