Gold Silver

शर्मनाक : बीकानेर/ शिक्षा के मंदिर पर चोरों की टेढ़ी नजर, ताला तोड़कर पोषाहार का सामान चोरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विद्यालय में लोग बच्चे की मदद और शिक्षा लेने जाते है लेकिन नोखा क्षेत्र में बीते कुछ माह से सरकारी स्कूल चोर व असामाजिक तत्वों के निशोन पर है। चोरों ने सरकारी स्कूल के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
भ्भ्याऊ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनिवास पुत्र राजाराम बिश्रोई ने दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भ्याऊ के ताले तोड़ कर स्कूल पोषाहार का सामान चोरी कर ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच शम्भूसिंह करेंगे।

Join Whatsapp 26