प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया 48 लाख का सोना - Khulasa Online प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया 48 लाख का सोना - Khulasa Online

प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया 48 लाख का सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 48.80 लाख का सोना पकड़ा है। शारजाह से आया यात्री अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाकर यह सोना लाया था। कस्टम की टीम ने कुल 3 गोल्ड कैप्सूल एयरपोर्ट पर ही चाय-पानी पिलाकर युवक से बरामद किए। पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस महीने 6 अप्रैल को ही दिल्ली से दुबई काम के सिलसिले में गया था। युवक की गिरफ्तारी हो गई है।

जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि शुक्रवार सुबह शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर पहुंची। इस फ्लाइट के यात्री के हावभाव से शक हुआ। पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। लगेज की दो बार एक्सरे मशीन में जांच की तो कुछ नहीं मिला। इसके बाद पूरी बॉडी की मेटल डिटेक्टर से जांच की तो भी कुछ नहीं मिला। इस दौरान लगातार पूछताछ में वह असहज महसूस करने लगा। करीब 2 घंटे बैठाए रखने के बाद यात्री परेशान होने लगा। उससे फिर पूछताछ हुई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26