दवा प्रतिनिधि कल से दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे

दवा प्रतिनिधि कल से दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे

बीकानेर। दवा प्रतिनिधि यूनियन बीकानेर यूनिट सचिव सवाई दान चारण ने बताया 28 और 29 मार्च दो दिवशीय हड़ताल को दवा प्रतिनधियों के अखिल भारतीय संघठन एफएमआरएआई का पुरजोर समर्थन है इस दो दिवसीय हड़ताल में पूरे भारत के एफएमआरएआई के 1लाख से अधिक दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहेंगे । दवा प्रतिनिधि एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय माथुर ने बताया वर्तमान केंद्र सरकार ने 44 श्रम कानूनों की वैधता समाप्त कर 4 श्रम कोड बनाये है जो पूर्ण रूप से पूंजीपतियों का एक पक्षीय हित है । केंद्र से चारों लेबर कोड को खत्म कर पुराने सेल्स प्रमोशन एक्ट 1976 को बहाल करने , दवा प्रतिनिधि के लिए वैधानिक कार्य प्रणाली निर्धारित करने ,दवा व चिकित्सकीय उपकरणों के दाम कम करते हुए उस पर जीरो जीएसटी करने , जीडीपी का कम से कम 5 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने ,दवा व सेल्स प्रतिनिधि के लिए न्यूनतम वेतन 26हजार रुपये निर्धारित की जाए । इन सभी मांगो के साथ अखिल भारतीय दवा प्रतिनधि संघठन इस दो दिवशीय हड़ताल पर रहेंगे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |