बीकानेर से बज्जू रोडवेज बससेवा शुरू, मंत्री ने टिकट लेकर बस में हुए सवार - Khulasa Online

बीकानेर से बज्जू रोडवेज बससेवा शुरू, मंत्री ने टिकट लेकर बस में हुए सवार

बज्जू संवाददाता तिलाराम. बीकानेर से बज्जू रोडवेज बससेवा रविवार को शुरू हुई। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में मंत्री भंवर सिंह भाटी भी टिकट लेकर सवार हुए। मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि रोडवेज घाटे में है लेकिन जनउपयोगी है और क्षेत्र को लोगो से कहा रोडवेज में सफर करें। साथ ही बस में सवारियों से कर रहे क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। मंत्री ने सीएम और परिवहन मंत्री का जताया आभार जताया। इस दौरान बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इन्द्रा गोदारा कोलायत प्रधान प्रतिनिधि झवर लाल सेठिया गणपत राम विश्नोई आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26