Gold Silver

बीकानेर का पहला लोकल सुपर स्टोर, कम दाम में मिलेंगी घरेलू वस्तुएं

बीकानेर. बंसल ग्रुप की ओर से सादुलगंज स्थित रोटरी सर्किल बी 218 सी में बंसल बाजार लगेगा। यह बीकानेर का पहला लोकल सुपर स्टोर है जहां सबकुछ एमआरपी से कम दाम पर मिलेगा। इस बाजार में आपके घर की हर आवश्यकता की वस्तुएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। इनमें ग्रोसरी, स्टेशनरी, क्रॉकरी, टॉयज, पर्सनल केयर, हाउस होल्ड आइटम, कॉस्मेटिक्स, किचन वेयर, कटलरी, गिफ्ट आइटम आदि है। स्टोर संचालक सुशील बंसल ने बताया कि हमारें यहां पर एक ही छत के नीचे आपकी घरेलू जरूरत की सभी सामान मार्केट दाम से कम मिलेंगे।

Join Whatsapp 26