अवधूत संत की 56वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महोत्सव 27 से, सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों पर - Khulasa Online अवधूत संत की 56वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महोत्सव 27 से, सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों पर - Khulasa Online

अवधूत संत की 56वीं पुण्यतिथि पर आयोजित महोत्सव 27 से, सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

बीकानेर. अवधूत संत पूर्णानंद की 56वीं पुण्यतिथि पर भीनासर स्थित सेठ बंशीलाल राठी की बगेची में आयोजित सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है । आयोजन स्थल के रंग.रोगन एवं साज.सज्जा का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है । महोत्सव में शामिल होने के लिए हर वर्ष की भांति बीकानेर से बाहर प्रवास करने वाले संत के भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है । महोत्सव से जुड़े हुए गौरीशंकर सारड़ा ने बताया कि संत की 56 वीं पुण्यतिथि पर महोत्सव 27 मार्च को गणेश एवं पूर्णानंद पूजन से शुरू होगा जो 3 अप्रैल तक चलेगा। सारड़ा ने बताया कि 28 मार्च से रोजाना सुबह 8से 12 बजे तक रुद्राभिषेक एवं 10 से 12 तक बजे तक रुद्री हवन का कार्यक्रम चलेगा । महोत्सव में कथावाचक आशाराम व्यास श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे । कथा 28 मार्च से 3 अप्रैल तक दोपहर 2.30 बजे से 6.30 बजे तक चलेगी । रोजाना रात्रि में 8 से 10 बजे तक संकीर्तन एवं 10 से 12 तक भजन संध्या का कार्यक्रम होगा । 29 मार्च को रात्रि में आनंद एंड पार्टी की ओर से संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जायेगा । सारड़ा ने बताया कि रात में 10 से 12 बजे तक चलने वाले सात दिवसीय भक्ति संगीत के कार्यक्रम में 28 मार्च को पुखराज शर्मा 29 को गजनेर के पप्पू सोलंकी 30 को गौरी शंकर सोनी 31 को कलाकार शिव.बद्री सुथार एवं प्रहलाद चौहान 0 1 अप्रैल को नारायण बिहाणी तथा गणेश लखोटिया एवं 2 अप्रैल को आयोजित होने वाले रात्रि जागरण में आर्ट ऑफ लिविंग के कलाकार जितेंद्र सारस्वत भजन प्रस्तुत करेंगे । 3 अप्रैल को समापन पर अवधूत संत की महाआरती एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26