बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद को लेकर उपजे विवाद को लेकर क्या बोले विवेक शर्मा, देखें वीडियो….
बीकानेर. बार एसोसिएशन में स्पीकर पद के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने थे, इसलिए सभी वकील बार एसोसिएशन में सभागार में उपस्थित हुए। वहां दूसरा पक्ष किसी भी तरह से स्पीकर के चुनाव नहीं करवाने की मंशा को लेकर वहां हंगामा खड़ा कर दिया। लेकिन एक ओर पक्ष में अधिवक्ताओं की संख्या ज्यादा होने से हंगामा करने वाले अधिवक्ता वहां से चले गए। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन, बीकानेर के संविधान के मुताबिक सभापति के निर्वाचन के लिए आम सभा शुक्रवार को कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कोर्ट परिसर में आहूत की गई। आम सभा का सभापतित्त्व बिहारी सिंह राठौड़, एडवोकेट ने किया। आम सभा प्रारम्भ कर अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने आज की आम सभा के सभापति से निवेदन किया की ये कार्यवाही प्रारम्भ करें, जिस पर बिहारी सिंह राठौड ने बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभापति के पद के लिए आमंत्रित किए। जिस पर कुलदीप शर्मा, एडवोकेट ने मुमताज अली, एडवोकेट का सभापति के लिए नाम प्रस्तावित किया। जिसका अनुमोदन ओमजी हर्ष, एडवोकेट ने किया अन्य किसी भी सदस्य के लिए कोई नहीं आने पर आज की आम सभा के सभापति बिहारी सिंह राठौड़ ने मुमताज अली भाटी को बार एसोसिएशन, बीकानेर का वर्ष 2022 के लिए निर्विरोध सभापति घोषित किया एवं मुमताज अली माटी को सभापति के पद पर आसीन करवायाए जो कि पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
यह बोले विवेक शर्मा
खुलासा से बातचीत के दौरान विवेक शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद को लेकर 11 मार्च को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए। उसमें प्रतिद्वंदी सुरेन्द्रपाल शर्मा को हराकर विवेक शर्मा अध्यक्ष बने, लेकिन हारे हुए प्रतिद्वंदी ने शुक्रवार को हंगामा खड़ा कर एक हवा शुरू कर दी की बार के दो फाड़ करके एक ओर अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन मनभेद नहीं है। जो भी विवाद उपजा है उसको आपस में सुलझा लेंगे। जो खबरें अध्यक्ष पद को लेकर मीडिया में आई है उसका मैं पूरजोर तरीके से खंडन करता हूं।