Gold Silver

सरकार से बिना खर्च लिये शहर की इस स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

बीकानेर । स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोपेश्वर बस्ती में आज शाला का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.सी.बी.ई.ओ अजय रंगा थे। कक्षा 1 से 9 तक के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को ट्रॉफीयां दी गई व कुल 12 संस्कृति कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चो को पुरस्कार दिया गया। प्रधानाध्यापक अनिल बोडा ने बताया कि इस कार्यक्रम का सारा खर्चा उनहोने ही खर्च की है सरकार का विभाग से कोई खर्च नही लिया कार्यक्रम का संचालन डां. श्रीमती राजभारती शर्मा ने किया व्यवस्था का जिम्मा प्रभारी श्री मती क्षमा श्रीमाली के नेतृत्व में श्री भंवानी शंकर रंगा, विनोद कुमार, व.स. लालनाथ सिद्ध व.अ. अशोक झांकल अध्या. व श्रीमती इन्द्रा श्रीमाली व.अ. ने किया। एसडीएमसी के अध्यक्ष श्री बलदेव राजपुरोहित व पिंकी टॉक (अभिवाहक) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक श्री अनिल बोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया।

Join Whatsapp 26