6 मार्च को महिलाएं सिनेमा हॉल में फ्री देख सकेगी यह फिल्म - Khulasa Online 6 मार्च को महिलाएं सिनेमा हॉल में फ्री देख सकेगी यह फिल्म - Khulasa Online

6 मार्च को महिलाएं सिनेमा हॉल में फ्री देख सकेगी यह फिल्म

जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं और लड़कियां फ्री यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री यात्रा सुविधा देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। सरकार के फैसले के मुताबिक 8 मार्च को एयर कंडीशंड और वॉल्वो के अलावा रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान बॉर्डर तक महिलाएं फ्री यात्रा फैसिलिटी का फायदा उठा सकेंगी।​​​​​​
6 मार्च को फ्री दिखाई जाएगी फिल्म पैडमैन
सरकार ने अपने उड़ान प्रोजेक्ट के मद्देनजर प्रदेश की महिलाओं को फिल्म पैडमैन भी फ्री दिखाएगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दो दिन पहले संडे 6 मार्च को प्रदेशभर में महिलाओं को फिल्म दिखाई जाएगी। सभी जिलों में 1-1 सिनेमा हॉल में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। राजधानी जयपुर में राजमंदिर सिनेमा हॉल को इसके लिए चुना गया है। बाकी 32 जिलों में फिल्म के लिए 1-1 सिनेमा हॉल में महिलाओं को फिल्म दिखाई जाएगी।
हर जिले में 1-1 सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी फिल्म
महिला और बाल विकास विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेट्री श्रेया गुहा ने बताया कि इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दे दिए हैं। जिला कलेक्टर की देखरेख में यह फिल्म दिखाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए उड़़ान प्रोजेक्ट चला रखा है। प्रोजेक्ट की बड़े लेवल पर पब्लिसिटी के लिए विभाग यह फिल्म दिखाएगा। ताकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो सकें। फिल्म पैडमैन पीरियड्स के दिनों में महिलाओं को पर्सनल हाईजीन रखने और परिजनों को भी उनकी सेहत का ख्याल रखने का मैसेज देती है। पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर महिलाएं आज भी सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26