
बीकानेर/ वीडीओ भर्ती में सर्दी का असर , 27 फ़िसदी से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुँचे






ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा*
*पहली पारी में 72.56 तथा दूसरी में 73.39 प्रतिशत परीक्षार्थी रहे उपस्थित*
बीकानेर, 28 दिसम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा मंगलवार को जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में सम्पन्न हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा जिला परीक्षा समन्वयक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि पहली पारी प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। इसमें कुल पंजीकृत 15 हजार 96 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 953 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 हजार 143 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी दोपहर 2ः30 से सायं 4ः30 बजे तक हुई। इसमें पंजीकृत 15 हजार 96 में से 11 हजार 79 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 हजार 17 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पहली पारी में 72.56 प्रतिशत तथा दूसरी पारी में 73.39 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही।


