बीकानेर / सर्विस रोड़ वर्षों से अधुरी, आए दिन हो रही दुर्घटना, जिम्मेदार मौन - Khulasa Online बीकानेर / सर्विस रोड़ वर्षों से अधुरी, आए दिन हो रही दुर्घटना, जिम्मेदार मौन - Khulasa Online

बीकानेर / सर्विस रोड़ वर्षों से अधुरी, आए दिन हो रही दुर्घटना, जिम्मेदार मौन

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लूणकरणसर कस्बे में आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड़ बननी थी लेकिन कम्पनी व स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते वर्षों से यह कार्य अधुरा है जिससे कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आएं दिन हो रही दुर्घटना में अनेक लोगों के घायल होने के साथ साथ जान भी गंवानी पड़ी है लेकिन कम्पनी आज भी मौन है।

सरकारी कार्यालयों का अतिक्रमण

राजमार्ग के दो लेन के समय पूर्व में बने उपखंड, पंचायत समिति, क्रय विक्रय सहकारी समिति, ब्लॉक शिक्षा,सार्वजनिक निर्माण विभाग, उपकोष कार्यालय, तहसील कार्यालय, कृषि विभाग,समाजकल्याण, राजीव गांधी सेवा केन्द्र के साथ साथ अनेकों सरकारी कार्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के चलते तहसील क्षेत्र के आमजन के साथ ही दिव्यांगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एन एच आई ए ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड प्रस्तावित कर रखी है। राजमार्ग पर दोनो तरफ लगभग सौ-सौ मीटर की सड़कें लम्बे समय से अधूरी पड़ी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26